प्रिय छात्राओं, अभिभावकों, कर्मचारियों और शुभचिंतकों
"स्वप्न, दृढ़ संकल्प एवं समर्पण का अटूट जोड़ सफलता का आधार स्वरूप है। संकल्प और समर्पण के विश्वसनीय सोपान स्वप्न साकार करने में सहायक होते हैं। अतः स्वंय की क्षमता की बुनियाद पर लगातार प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित है।"
वर्तमान में आप जीवन की ऐसी दहलीज पर खड़े हैं जहां से किए गए निर्णय आपके जीवन की दिशा निर्धारित करेंगे। उच्चस्तरीय शिक्षा आपको एक समग्र व्याक्त एवं जवाबदेह नागरिक के रूप में सदाम बनाती है। भारतीय मूल्यों एवं रोजगारोन्परक कौशल से पोषित शिक्षा प्रदान करने वाली यह संस्था आपके भविष्य को सकारात्मक मोड़ देने हेतु संकल्पबद्ध है। आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष पद पर कार्यरत मै
डॉ. के. जी. द्विवेदी आपको इस संस्था का अंग बनने हेतु सहर्ष आमंत्रित करता हूँ। शुभकामनाओं के साथ ।